झांसा देकर नकली सोने के आभूषण बेचने के तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर, (वार्ता) राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शरणं कांबले ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने असली सोने के आभूषण सस्ते में बेचने के बहाने पीतल के आभूषण देकर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को हुकुमचंद ने शिकायत दर्ज कराई कि दो व्यक्तियों ने उससे पहचान बढ़ाकर मकान में खुदाई में सोने के जेवर मिलने का झांसा देकर पीतल के आभूषण देकर सात लाख रुपये ठग लिए। श्री कांबले ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे ठगी में प्रयुक्त तरीके, नेटवर्क एवं अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।

Next Post

आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान, आठ भेड़ों की जलकर मौत

Tue Oct 28 , 2025
भरतपुर, (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में खुडासा गांव में आग लगने से ग्रामीणों की करीब 300 मन कड़बी नष्ट होने के साथ ही आठ भेड़ों की जलकर मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अमर […]

You May Like