शिवपुरी: जिले के कोलारस क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक ने पहले दोस्ती की फिर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय छात्रा कोचिंग जा रही थी।
तभी रास्ते में उसे एक 20 वर्षीय युवक नीरज पुत्र गोपाल जाटव निवासी संत फार्म मिला। छात्रा के अनुसार युवक ने उसे कुछ बात करने के बहाने संस्कार कैफे पर बुलाया। वह उससे बात करने के लिए कैफे पहुंची तो युवक ने उसे प्रपोज कर दिया। इस पूरे मामले का उसने वीडियो बना लिया। इसके बाद वह पीछा करता रहा और उसे वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा।
उसने दोबारा संस्कार कैफे में मिलने के लिए बुलाया। इस बार वहां एक कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार युवक ने छात्रा के फोटो-वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा और पैसों की मांग की। धीरे-धीरे करके उससे 20 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसी से छात्रा तनाव में आ गई और उसकी तबीयत खराब हो गई। बुधवार की रात छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
