जबलपुर: मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रांतीय आवाहन पर द्वितीय चरण में 15 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम संभागीय आयुक्त जबलपुर को सौंपा। संघ के संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे ने बताया कि जबलपुर सहित संभाग के सभी 9 जिलों से बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे और रिक्त पदों पर नियमित भर्ती, भृत्य पदनाम परिवर्तन, कार्यभारित कर्मचारियों का नियमितीकरण, स्वशासी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ, ग्रेड पे 1300 से 1800 करने, स्थाई कर्मियों को अनुकंपा नियुक्ति, अंशकालीन को स्थाई करने, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने जैसी मांगों का शीघ्र निराकरण करने की मांग उठाई।
इस दौरान प्रदेश एवं संभागीय स्तर के पदाधिकारी अजय दुबे, सहदेव रजक, वैद्यनाथन अय्यर, रविंद्र राय, प्रकाश सिंह, मिश्रीलाल यादव, नारायण पटेल, पूर्णेश उइके, नरेश कुलस्ते, संदीप उइके, किशोर सांवले, ओमप्रकाश, सुरेश वाल्मिक, प्रेम नारायण ठाकुर, संजय रजक, शंकर वानखेड़े, शिवनारायण साहू, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
