अवैध रूप से स्टॉक में रखा गया खाद ,भंडार केंद्र को किया गया सील

सागर। देवरी एसडीएम मुनव्वर खान के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारण करने पर खाद भंडार केंद्र को सील किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से खाद का भंडारण या कालाबाजारी नहीं होना चाहिए जिसके परिपेक्ष में लगातार निगरानी की जा रही है । देवरी में हर्षित जैन तनय सुरेश जैन के द्वारा शहजपुर रोड में फर्म सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन के द्वारा अपने दुकान के भंडारण कमरों में डीएपी,ssp, पोटाश का भंडारण किया गया है।उक्त फर्म अधिकृत विक्रेता है किंतु भंडारण में पाई गई खाद के आवक की रसीदें नहीं है,तथा खाद का कोई प्रमाण नहीं है।pos मशीन में आवक भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है। किसी भी प्रकार की साक्ष्य उपलब्ध न होने पर

भंडारण को सील किया जा रहा है,तथा कार्यवाही की जा रही है। राजस्व कृषि और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

रेलवे और नहर के बीच फंसे डेढ़ दर्जन घर, जोखिम के बीच स्कूल जाते हैं नौनिहाल

Wed Jul 16 , 2025
सीधी। निर्माणाधीन रेलवे लाईन और नहर के बीच फंसे करीब डेढ़ दर्जन घरों के रहवासियों का आवागमन अवरूद्ध हो चुका है। रीवा-सिंगरौली की निर्माणाधीन नवीन रेल लाइन एवं महान नहर के बीच ग्राम पंचायत कोठार के करीब डेढ़ दर्जन घरों की आबादी बरसात में आवागवन की समस्या से जुझने को […]

You May Like