
ग्वालियर। आज मंगलवार एक को 5 और जरूरतमंद महिलाएँ शक्ति दीदी बनाई गईं। इन सभी महिलाओं ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी संभाल ली। जिले में “शक्ति दीदी” के नाम से कलेक्टर रुचिका चौहान ने नवाचार किया है। जिसके तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में पेट्रोल पंपों पर नौकरी दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 57 जरूरतमंद महिलायें विभिन्न पेट्रोल पंपों पर शक्ति दीदी के रूप में काम कर रहीं हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंगलवार को झांसी रोड स्थित शिवचंद अमोलकचंद पेट्रोल पंप पर सुश्री हिना कुशवाह व भगवान अचलेश्वर पेट्रोल पंप पर सुश्री निशा को “शक्ति दीदी” की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने नई शक्ति दीदियों का पुष्पाहार व शक्ति दीदी की जैकेट पहनाकर उन्हें फ्यूल डिलेवरी वर्कर का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन एवं पेट्रोल पंपों के संचालकों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
इसी तरह फूलबाग स्थित सेठ रतीलाल पेट्रोल पंप पर रेखा पूरिया, कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पंप पर अपेक्षा जोशी एवं काल्पीब्रिज स्थित गणेश पेट्रोलियम पर पिंकी शाक्य ने फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी की जिम्मेदारी संभाली।
