सीहोर. अभा चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज के तत्वाधान में रविवार को भगवान जगदीश की रथयात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में अनेक समाजजन शामिल थे. यात्रा का समापन विशाल जनसभा के रूप में किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजनों को यहां पर वक्ताओं ने संबोधित किया.
यात्रा संयोजक डॉ. अजय पटेल के नेतृत्व में भव्य तैयारियां की गई थी.समाज द्वारा भगवान जगदीश की रथ यात्रा बड़े पैमाने पर धूमधाम से निकाली गई. शहर के प्रमुख मार्गो पर रथयात्रा का कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया.
रथ यात्रा आवासीय स्कूल से आरंभ हुई. इससे पहले यात्रा का शुभारंभ आस्था और उत्साह के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया. चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टाकीज पर महासभा के तत्पश्चात समापन किया गया.आज जब यात्रा निकाली गई तो बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासी शामिल हुए. इसमें डीजे की धुन पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे. चल समारोह में बैंड-बाजे के साथ ढोल-ताशे और भगवान जगदीश की झांकी सहित अन्य की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही.
