खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

शिमला/सोलन, 13 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा तराशने के लिए उचित मंच मिल सके।

श्री सिंह सोमवार को सोलन ज़िला के अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत कुनिहार के महाराजा पदम सिंह मेमोरियल खेल मैदान में हिम एकादश ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन-4 के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन एहसास क्लब कुनिहार द्वारा किया गया। लगभग दो माह तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन मिले ताकि वह अपना शतप्रतिशत प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओलम्पिक एवं एशियन तथा राष्ट्र मण्डल खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी न केवल देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं अपतिु अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व में विकास के साथ-साथ उनकी ऊर्जा को उचित दिशा भी प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को समुचित प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुनिहार क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुनिहार क्षेत्र में योजनाबद्ध विकास के लिए बेहतर योजनाओं का समन्वय किया जाएगा ताकि लोगों को उचित आधारभूत सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य भी पूरा करवाया जाएगा।

उन्होंने एहसास क्लब कुनिहार से अन्य खेलों को भी प्रतियोगिता में सम्मिलित करने को कहा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से सदैव दूर रहें और शिक्षा तथा खेल के माध्यम से अपने जीवन को नई ऊंचाई प्रदान करें।

श्री सिंह ने अपनी ऐच्छिक निधि ने एहसास क्लब कुनिहार को 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।

लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता टीम कमांडो इलेवन को एक लाख रुपए की राशि, ट्रॉफी तथा रनरअप रही टीम हाट कोट वॉरियर्स को पचास हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

श्री सिंह ने इससे पूर्व महाराजा पदम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करड़, ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठी की प्रधान बलविन्द्र कौर, ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान आशीष कौशल, ग्राम पंचायत बनोह-खरड़हट्टी के प्रधान पी.डी. पाल, ग्राम पंचायत भियूंखरी के प्रधान राजकुमार राणा, हिम एकादश ओपन टूर्नामेंट के प्रधान दलजीत सिंह कवर, कंवर नागेन्द्र सिंह, एहसास क्लब के प्रधान हरजिन्द्र सिंह, प्रधान-उप प्रधान परिषद के अध्यक्ष रुप सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य हेम राज ठाकुर व कमल ठाकुर, नगर पंचायत अर्की के पार्षद धर्मपाल शर्मा, ग्राम पंचायत डुमैहर के पूर्व प्रधान रणजीत सिंह पाल, संजय ठाकुर, शशीकांत शर्मा, समीक्षा ठाकुर, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

Next Post

भाजपा के 17 जिला अध्यक्षों की घोषणा

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन चुनाव की प्रक्रिया के तहत आज 17 जिला अध्यक्ष और इसमें से तीन ग्रामीण जिला अध्यक्ष की घोषणा की है। छतरपुर से चंद्रभाव सिंह गौतम […]

You May Like