‘धुरंधर’ मूवी रिव्यू: रणवीर सिंह का धमाकेदार एक्शन और क्रूरता से भरी स्पाई थ्रिलर, अर्जुन रामपाल का नेगेटिव रोल दमदार

मुंबई, 05 दिसंबर, 2025: निर्देशक आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे 3.5 स्टार्स मिले हैं। फिल्म की कहानी 1999 की IC-814 हाईजैकिंग और 2001 के संसद हमले पर आधारित है, जहाँ भारतीय इंटेलिजेंस के जांबाज अफसर अजय सान्याल (आर. माधवन) मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) के आतंकी इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए रणवीर सिंह के दिलफेंक लेकिन ताकतवर किरदार की मदद लेते हैं।

इस फिल्म के साथ रणवीर सिंह ने अपने मस्तीभरे अंदाज़ और एक्शन से एक दमदार कमबैक किया है, जो काफी एंटरटेनिंग है। वहीं, अर्जुन रामपाल ने नेगेटिव रोल में क्रूरता का एहसास कराया है। आर. माधवन आईबी चीफ के किरदार में समर्पित नजर आए, जबकि अक्षय खन्ना ने अपने डायलॉग्स से दिल जीता। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर इसके एक्शन सीन्स को और भी प्रभावशाली बनाता है।

आदित्य धर की यह फिल्म भरपूर एंटरटेनमेंट करती है। फिल्म की खूबियों में एक्टर्स का परफॉर्मेंस और कहानी के रोमांचक ट्विस्ट्स शामिल हैं। हालांकि, फिल्म की रनटाइम 3 घंटा, 32 मिनट होने के कारण यह आम फिल्मों से काफी ज्यादा है। साथ ही, इसमें दिखाई गई हिंसा कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।

Next Post

जया बच्चन के पैपराजी बयान पर अमीषा पटेल का रिएक्शन, 'मैं मीडिया से बेहद प्यार करती हूं, वे मेहनत से काम करते हैं'

Fri Dec 5 , 2025
मुंबई, 05 दिसंबर, 2025: अनुभवी एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा मीडिया और पैपराजी पर दिए गए तीखे बयान की आलोचना हो रही है। अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। अमीषा ने साफ कहा कि हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन मैं मीडिया […]

You May Like