विशाखापत्तनम में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा ODI मुकाबला विशाखापत्तनम में निर्णायक होगा। टीम इंडिया का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है और विराट कोहली के लिए भी लकी रहा है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह मुकाबला निर्णायक होगा। दोनों टीमों 1-1 से सीरीज बराबरी पर है। रांची में खेले गए पहले वनडे को भारतीय टीम ने 17 रन से जीता था, जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे को दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता था। विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले मुकाबले में भारत का इस मैदान पर वनडे में रिकॉर्ड कैसा रहा है।

विशाखापत्तनम में वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। इसमें 7 मैचों में भारतीय टीम को जीत और दो मैचों में हार मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं आया था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में अब तक वनडे मैच नहीं खेला है।

Next Post

'इत्ती सी खुशी' के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिलेगा : रजत वर्मा

Fri Dec 5 , 2025
मुंबई, (वार्ता) अभिनेता रजत वर्मा का कहना है कि सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिलेगा। सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और पारिवारिक गर्मजोशी भरी कहानी से दर्शकों से जुड़ रहा है। यह […]

You May Like