सुकमा, 22 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली गांव में गुरुवार देर रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे नक्सल कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने घर के करीब ही सोडी देवा की खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
दरअसल अरलमपल्ली इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है, लेकिन नक्सल एंगल से भी जांच की जा रही है।
एसडीओपी निशांत पाठक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए हैं। हर पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी है।
