छत्तीसगढ़ में ग्रामीण की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका

सुकमा, 22 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली गांव में गुरुवार देर रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे नक्सल कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने घर के करीब ही सोडी देवा की खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

दरअसल अरलमपल्ली इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है, लेकिन नक्सल एंगल से भी जांच की जा रही है।

एसडीओपी निशांत पाठक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए हैं। हर पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी है।

 

Next Post

संसद परिसर में घुसने की कोशिश करने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

Fri Aug 22 , 2025
नयी दिल्ली 22 अगस्त (वार्ता) संसद भवन परिसर में एक शख्स ने शुक्रवार सुबह घुसने की कोशिश जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। नयी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:50 बजे संसद भवन की चारदीवारी पर एक व्यक्ति चढ़ने की कोशिश कर रहा […]

You May Like