बनखेड़ी। अवादा फाउंडेशन ने नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी स्थित सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय, गोविंदनगर को 42-सीटर नई स्कूल बस भेंट की। फाउंडेशन के निदेशक ऋतू पटवारी ने बस का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज परिवर्तन की आधारशिला है और हर बच्चे को स्कूल तक पहुँचाना राष्ट्र निर्माण का कदम है। यह बस दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करेगी। इससे विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी और ड्रॉपआउट दर घटेगी।
फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय है तथा पहले भी रायसेन, डोंगला और बैतूल में स्कूल बसें प्रदान कर चुका है। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य विष्णु श्रीवास्तव, प्रबंधक धर्मेन्द्र गुर्जर, शिक्षकगण, विद्यार्थी और स्थानीयजन उपस्थित रहे।
