शराब ठेकेदारों ने किया हमला

दोनों दलों के बीच टकराव की आशंका, पुलिस कार्रवाई पर टिकी निगाहें

 

मंडला। जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने सत्तारूढ़ दल से जुड़े शराब ठेकेदारों पर जानलेवा हमले और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने राजेश पटेल और रवि उर्फ डब्बू राय सहित अन्य के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक मंडला को लिखित आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में आशीष जैन ने बताया कि 27 जुलाई की रात जब वह परसवाड़ा से लौट रहे थे, तब बम्हनी क्षेत्र में पहले से घात लगाए बैठे राजेश पटेल और उनके साथियों ने 4-5 वाहनों से उन्हें घेरा और रास्ता रोककर गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की। इस पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह है कि जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं वे सत्तारूढ़ दल के प्रभावशाली कार्यकर्ता माने जाते हैं और स्थानीय सांसद, विधायक और मंत्री के बेहद करीबी माने जाते हैं। यही वजह है कि इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ गई है।

शिकायतकर्ता आशीष जैन कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं। ऐसे में घटना को राजनीतिक प्रतिशोध की नजर से भी देखा जा रहा है, हालांकि अभी तक विवाद के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पूर्व में भी इन्हीं आरोपियों के विरुद्ध बम्हनी बंजर थाने में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब एक बार फिर खुलेआम हथियार लहराने और धमकाने जैसी घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ता के संरक्षण में कानून को ताक पर रखा जा रहा है ? अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करता है या फिर मामला सत्ता और विपक्ष के रस्साकशी में दबा रह जाएगा।

इनका कहना है

वीडियो के आधार पर आवेदक पक्ष ने आवेदन दिया है, आवेदन को तत्काल एसडीओपी मंडला को देकर दो दिनों में मामले की संपूर्ण जांच कराई जाएगी।

रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला

Next Post

विधानसभा सत्र सुचारू चले इसके लिए देर रात तक काम कर रहे मंत्रालय कर्मचारी

Mon Jul 28 , 2025
(आशीष कुर्ल)भोपाल। देर शाम मंत्रालय की पार्किंग में सैकड़ों दोपहिया वाहनों की कतार आसानी से देखी जा सकती है। यह सभी वाहन राज्य सरकार के कर्मचारियों के हैं। स्वाभाविक रूप से यह प्रश्न उठता है कि आखिर इतने अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक मंत्रालय में क्या कर रहे हैं। […]

You May Like