दक्षिण कोरिया के सैन्य हवाई क्षेत्र में ड्रोन-हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

सोल, 17 मार्च (वार्ता) दक्षिण कोरिया के सैन्य हवाई क्षेत्र में सोमवार को एक सैन्य ड्रोन और एक हेलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

दक्षिण कोरिया के स्थानीय प्रसारक वाईटीएन और समाचार एजेंसी योनहाप ने घटना की जानकारी दी।

घटना आज स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब एक बजे राजधानी सोल से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में यांगजू के हवाई क्षेत्र में उस समय हुई जब सैन्य ड्रोन एक हेलीकाॅप्टर से अचानक टकरा गया।

सूत्रों के अनुसार ड्रोन और हेलीकॉप्टर की टक्कर के बाद आग लगने से दोनों नष्ट हो गए, लेकिन राहत की बात यह है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

Next Post

सौरभ शर्मा के साथ पदस्थ रहे एएसआई की घर में लाश मिली

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आज सोमवार दोपहर एक बड़ा मामला सामने आया है। परिवहन विभाग के इकलौते असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उनका शव उनके घर में पड़ा मिला है। सोमवार पूर्वान्ह […]

You May Like