वॉट्सऐप पर डीपी ब्लैक कर विरोध, भोई समाज की थाने पर नारेबाजी

इंदौर:होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर हुए विवाद में वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की है. इस मामले को लेकर सभी थाना प्रभारियों ने वॉट्सऐप पर अपनी डीपी ब्लैक कर विरोध जताया. शाम के सामय भोई समाज के लोग परदेशीपुरा थाने पहुंचे और वकीलों के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा.
भोई समाज के राजू गौड़ अपने साथियों के साथ परदेशीपुरा थाना पहुंचे, उनके साथ क्षेत्र के रहवासियों ने वकीलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वकीलों ने तानाशाही और गुंडागर्दी की है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर वकीलों ने राजू भोई के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने पहले इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और मेडिकल जांच के बाद वकीलों पर केस दर्ज किया था. जिसके बाद ही यह पूरा हंगामा खड़ा हुआ था.

Next Post

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया गाना 'दिल दे देम' रिलीज

Mon Mar 17 , 2025
मुंबई, (वार्ता) अभिने्त्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का नया गाना ‘दिल दे देम’ रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एक बार फिर से माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की हिट जोड़ी का बहुत ही धमाकेदार सांग लेकर आई है। जिसके बोल हैं ‘दिल दे देम’। इस गाने को […]

You May Like