इंदौर:होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर हुए विवाद में वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की है. इस मामले को लेकर सभी थाना प्रभारियों ने वॉट्सऐप पर अपनी डीपी ब्लैक कर विरोध जताया. शाम के सामय भोई समाज के लोग परदेशीपुरा थाने पहुंचे और वकीलों के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा.
भोई समाज के राजू गौड़ अपने साथियों के साथ परदेशीपुरा थाना पहुंचे, उनके साथ क्षेत्र के रहवासियों ने वकीलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वकीलों ने तानाशाही और गुंडागर्दी की है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर वकीलों ने राजू भोई के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने पहले इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और मेडिकल जांच के बाद वकीलों पर केस दर्ज किया था. जिसके बाद ही यह पूरा हंगामा खड़ा हुआ था.
