हर बीमारी का घरेलू इलाज तुरंत आराम पाएं !
सेहत से जुड़ी एक मशहूर कहावत है ‘इलाज से बेहतर बचाव है’। यह बात पूरी तरह सही भी है कि किसी बीमारी की चपेट में आने के बाद इलाज कराने से बेहतर है कि ऐसे उपाय किए जाएं,घरेलू उपचार मुख्य रूप से सामान्य और छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षणों को प्रबंधित करने या उनसे राहत पाने में मदद करते हैं।
नींद नहीं ?
अखरोट खाएं
बाल झड़ रहे ?
बादाम खाएँ
याददाश्त कमजोर
कद्दू के बीज खाएं
चेहरा चमकदार ?
चुकंदर खाएं
गला दर्द ?
अदरक-शहद खाएँ
पेट खराब ?
पपीता खाए
पेट भारी ?
छाछ पिएं
पाचन सही ?
सौफ खाएं
थकान ?
तरबूज खाएँ
इम्युनिटी ?
आंवला खाएं
दांत दर्द ?
लहसुन खाए
रूखी स्किन ?
खीरा खाएं
—–
