डिनर पर बच्चे से पूछें प्यार भरे सवाल

डिनर पर बच्चे से पूछें प्यार भरे सवाल

 

प्यार भरी बातचीत किसी भी रिश्ते की नींव होती है। जब आप डिनर पर बच्चे से सहज, सरल और प्यारे सवाल पूछते हैं, तो उसका प्रभाव सिर्फ उस रात पर नहीं, बल्कि उसके संपूर्ण मानसिक विकास और आपके रिश्ते पर पड़ता है।
थोड़ा समय, थोड़ी बातचीत और ढेर सारा प्यार—बस यही काफी है एक खुशहाल और मजबूत रिश्ता बनाने के लिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खुश रहे और आपसे जुड़ाव महसूस करे, तो रात के खाने के दौरान उससे कुछ दिलचस्प सवाल पूछें। इससे न केवल आप दोनों के बीच बातचीत बढ़ेगी, बल्कि आपका रिश्ता भी और मजबूत होगा।

1.”अगर मैं तुम्हारी किसी भी डिमांड के लिए पहले ही ‘हां’ कर दूं, तो तुम सबसे पहले क्या मांगोगे?”

यह सवाल बच्चे की दुनिया को समझने का एक आसान तरीका है। इससे आपको पता चलेगा कि वह इन दिनों किस चीज़ को लेकर सबसे ज़्यादा उत्साहित है, उसकी इच्छा क्या है और उसके मन में क्या चल रहा है।

2. “आज तुमने क्या नया सीखा?”

यह सवाल बच्चे में ग्रोथ माइंडसेट विकसित करने में मदद करता है। इससे उसे समझ आता है कि हर दिन कुछ न कुछ नया सीखना और आगे बढऩा ज़रूरी है।

3. “आज तुमसे कोई एक गलती क्या हुई?”

इससे बच्चा गलतियों को सहजता से लेना सीखता है। वह समझता है कि हम सभी से हर दिन गलतियाँ होती हैं और इन्हीं से सीखकर हम आगे बढ़ते हैं।

4. “आज तुमने किसी दूसरे को कौन-सा अच्छा काम करते देखा?”

यह सवाल बच्चे के भीतर दयालुता और संवेदनशीलता की भावना लाता है। वह दूसरों के अच्छे कामों को देखकर उनसे प्रेरणा ले सकता है और सीख सकता है कि वह खुद भी कैसे किसी के लिए अच्छाई कर सकता है।

5. “अगर तुम्हारे पास कोई सुपरपावर होती, तो वह क्या होती और क्यों?”

ऐसे सवालों से बच्चा बहुत सहज महसूस करता है और अपनी कल्पनाओं को खुलकर व्यक्त करता है। इससे आप उसके अंदर की दुनिया को समझ पाते हैं—वह क्या सोचता है, क्या चाहता है और क्या महसूस करता है।

6. “आज ऐसी कौन-सी बात हुई जिसने तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान ला दी?”

यह सवाल बच्चे को पूरे दिन के अच्छे पलों को याद करने में मदद करता है। वह उस खूबसूरत मोमेंट को फिर से जीता है और आपको बताता है कि उसे किस बात से खुशी मिली।

पेरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा

Next Post

धीमी पिच पर मौसम का मिजाज सही रहने की उम्मीद

Sat Nov 29 , 2025
रांची, 29 नवम्बर (वार्ता) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को झारखंड के रांची में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची की पिच सामान्य तौर पर धीमी रहती है, जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबलों की संभावना कम रहती है। पहले बैटिंग […]

You May Like