विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड का टीज़र हुआ रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह की आने वाली फिल्म द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड का टीज़र रिलीज़ हो गया है।

डर, गुस्से और सच्चाई से भरे हर फ्रेम के साथ द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड का टीज़र पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर संकेत देता है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हिंदू लड़कियों की दर्दनाक कहानी सामने लाती है, जिनका किरदार उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद उनकी ज़िंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे धार्मिक धर्मांतरण के एक सोचे-समझे एजेंडे का खुलासा होता है।जो भरोसे, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव से शुरू होता है, वह जल्द ही छल, नियंत्रण और फंसाए जाने की डरावनी कहानी बन जाता है।

टीज़र इस बात पर फोकस करता है कि लड़कियां अब सिर्फ अंजाम नहीं झेलेंगी, बल्कि उसका जवाब भी देंगी। द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड अब केवल दर्द और पीड़ा की कहानी नहीं रह जाती। इस बार ये लड़कियां हालात की खामोश शिकार बनकर नहीं रहतीं। धोखे के नतीजों को चुपचाप सहने के बजाय ये महिलाएं खड़ी होती हैं, आवाज़ उठाती हैं और पूरी ताकत से पलटकर जवाब देती हैं।

टीज़र के साथ गूंजता यह नारा फिल्म की आत्मा और जज़्बे को साफ बयां करता है, “अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे!” केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीष ए शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

 

 

Next Post

नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने बंदियों ने किया नुक्कड़ नाटक

Sat Jan 31 , 2026
सतना: केन्द्रीय जेल में राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बंदियों ने नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। जिसकी सभी ने सराहना की। पार्थशंकर मिश्रा वरिष्ठ न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के मुख्य […]

You May Like