छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक की लॉकअप में बिगड़ी तबियत

जबलपुर: 20 साल की छात्रा के साथ घिनौनी करते हुए अश्लील मैसेजे-वीडियो भेजने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया महाविद्यालय में पदस्थ 63 वर्षीय शिक्षक की पुलिस लॉकअप में तबियत बिगड़ गई है। जिसके चलते उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। विदित हो कि नया मोहल्ला निवासी अब्दुल करीम 63 वर्षीय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में शिक्षक के पद पर पदस्थ है जो फरवरी से 22 वर्षीय छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था।

करीम खान पिछले कई समय से कई छात्राओं को अश्लील मैसेज व वीडियो भेजता था जिसमें से एक छात्रा मंगलवार को सामने आई थी जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के साथ महाविद्यालय में प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ था साथ ही थाने लेकर आई थी। बताया जाता है कि आरोपित बीमारियों से ग्रस्त है। जब पुलिस उसे पकडक़र थाने लाई थी और पुलिस लॉकअप में रखा तो उसकी तबियत बिगड़ गई थी। आरोपित की तबियत खराब होने के चलते उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका

Next Post

फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं होने से नायडू आर्केट सील

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं होने के कारण सी एस नायडू आर्केट को सील कर दिया. उक्त आर्केट में 45 ऑफिस है, जिसमें 500 सौ से ज्यादा कर्मचारी काम करते है. ऑफिस संचालकों ने कार्रवाई का विरोध किया […]

You May Like