पिंकी बुआ फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई बताई। बोलीं कि कई कलाकार साल में मुश्किल से कमाते हैं, मेडिकल खर्च तक के लिए तरसते हैं।
‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे छिपी सच्चाई पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि बाहर से बेहद ग्लैमरस दिखने वाली यह दुनिया अंदर से संघर्ष, असुरक्षा और आर्थिक तंगी से भरी हुई है।
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने कहा कि आम लोगों को लगता है कि फिल्म और टीवी कलाकार बेहद आरामदायक जिंदगी जीते हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। उन्होंने बताया कि जब वह सिनेमा और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी बनीं, तभी उन्हें इंडस्ट्री के छोटे कलाकारों की असली हालत का पता चला।
उपासना सिंह ने बताई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सच्चाई
उपासना के मुताबिक कई कलाकार ऐसे हैं जिन्हें साल भर में बहुत कम काम मिलता है। कुछ को पूरे साल में केवल चार-पांच दिन ही शूटिंग मिलती है। दिहाड़ी भी सीमित होती है और उसमें से कोऑर्डिनेटर का बड़ा हिस्सा कमीशन के तौर पर कट जाता है। ऊपर से पेमेंट मिलने में 3 से 4 महीने तक लग जाते हैं। मुंबई जैसे महंगे शहर में किराया, बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा का खर्च उठाना उनके लिए बेहद कठिन हो जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि टैक्स और कमीशन कटने के बाद कलाकारों के हाथ में बहुत कम रकम बचती है। कई बार उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं होते। स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उनके लिए एक तरह की लग्जरी बन जाता है। इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्हें लगातार मानसिक और आर्थिक दबाव झेलना पड़ता है।
इस विषय पर बात करते हुए उपासना भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से उन्हें अच्छा काम मिला और लोकप्रिय किरदार निभाने का मौका मिला, लेकिन संघर्ष कर रहे कलाकारों की हालत देखकर उनका दिल टूट जाता है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के जरिए जरूरतमंद कलाकारों की मदद करने की कोशिश लगातार जारी है।
