सतना: मैहर जिले की ताला थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 54 लीटर शराब जब्त की। इस मामले में जहां एक आरोपी को दबोच लिया गया वही दो आरोपी भाग निकलने में सफल रहे। इसके साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कर को जप्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी ताला निरीक्षक महेंद्र मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 21:45 बजे विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अमरपाटन से रामगढ़ की ओर आ रही एक सफेद रंग की टाटा मंझा कार क्रमांक MP19 CA 5817 को रामगढ़ चौराहे के पास घेराबंदी कर रोका गया।
वाहन की तलाशी के दौरान डिग्गी से 06 कार्टूनों में भरी कुल 300 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 38,400 रु आंकी गई मौके से एक आरोपी किशन साकेत 20 वर्ष, निवासी सतना को गिरफ्तार किया गया, जबकि वाहन चालक सहित दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
