शहपुरा में आंगनबाड़ी भवनों का चल रहा कच्छप गति से निर्माण कार्य
शहपुरा (जबलपुर) शहपुरा नगर के बन रहे नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का जहां पर विभाग के द्वारा नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए ठेका दिया गया है लेकिन जिम्मेदार ठेकेदार धीमी गति से काम करने की वजह से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन अब एक शराबियों के लिए शराब पीने का अड्डा बनके रह गया है, आपको बता दे की शहपुरा नगर के स्टेडियम के पास बन रहा आंगनवाड़ी भवन में शराबियों ने पीने का एक शराब अड्डा बना लिए है, वही जिम्मेदार अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है विभाग के द्वारा बनवाई जा रही आंगनबाड़ी भवन की धीमी गति कार्य पर जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जिसकी वजह से इन भवनों का यह हाल है काफी लंबे समय से इन आंगनबाड़ियों का काम चल रहा है इन भवनों में ना ही कोई दरवाजे लगे हैं और ना ही कोई गेट जिस कारण से शराबी अपना पीने का अड्डा बनाकर रख लिए हैं और इन भवनों में रात्रि विश्राम के लिए गाय के लिए तबेला भी बन जाता है। मिली जानकारी अनुसार जिम्मेदार विभाग के अधिकारी एक ही ठेकेदार को कई आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण के लिए जिम्मा दे दिया है जिस कारण से इन भवनों का निर्माण की गति इतनी धीमी गति से चल रहा है अब देखना यह होगा की जिम्मेदार अधिकारी इस खबर के बाद कब ध्यान देते हैं।
सेफ्टी टैंक का खुला ढक्कन, हो सकती है बड़ी दुर्घटना
शहपुरा नगर में ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है ऐसा ही मामला शहपुरा नगर के रानी दुर्गावती स्टेडियम के पास बन रहा नया निर्माण अधीन आंगनबाड़ी भवन जिसमें सेफ्टी टैंक का निर्माण कार्य किया गया लेकिन ठेकेदार सेफ्टी टैंक बनाकर खुला छोड़ दिया जिससे आए दिन खतरे की आशंका का बनी रहती है।
जिम्मेदार अधिकारी देते हैं गोल-गोल जवाब
आपको बता दे कि जब इस संबंध पर शहपुरा ब्लॉक के महिला बाल विकास अधिकारी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा गोल-गोल जवाब देते हुए नजर आए.