मोहम्मद शमी की आंधी में उड़ा सर्विसेज, सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

मोहम्मद शमी इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने सर्विसेज के खिलाफ 4 विकेट लेकर बंगाल को आसान जीत दिला दी।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली में मोहम्मद शमी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 13 रन देकर 4 विकेट लिया और बंगाल को सर्विसेज के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिला दी।

मोहम्मद शमी लगातार शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को जवाब दे रहे हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने शमी को पिछले कुछ समय से नजरअंदाज कर दिया है। शमी के बिना भारतीय टीम की गेंदबाजी अधूरी नजर आ रही है। भारत में भी लगातार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम इस जीत के साथ पांच मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी है। वहीं अब बंगाल की टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। एक और जीत के साथ टीम नॉकआउट में क्वालीफाई कर सकती है।

Next Post

2 करोड़ बेस प्राइस…खेलेंगे सिर्फ 4 मैच

Fri Dec 5 , 2025
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस आईपीएल 2026 सीजन के लिए केवल 4 मैचों में ही उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने अपनी उपलब्धता की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस को आईपीएल 2026 के नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। आईपीएल 2025 में जोश इंग्लिस पंजाब किंग्स […]

You May Like