खैरागढ़ 12 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ जिले में एक शासकीय विद्यालय में आग लगने से एक नाबालिग सहित पांच श्रमिक बुरी तरह झुलस गये।
यह घटना छुईखदान विकासखंड के कुम्हरवाड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम बसंतपुर के शासकीय विद्यालय में घटित हुयी। प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे के दौरान विद्यालय की दीवारों पर पेंटिंग के लिए उपयोग किए जा रहे तारपीन तेल में अचानक आग लग गयी। आग की चपेट में आकर तोरण पोर्ते (22), गौतम नेताम (20), अश्वंत (19), सूरज नेताम (18), और तारन नेताम (15) झुलस गये। सभी श्रमिक मजगांव के निवासी हैं। जख्मी श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के लिए साल्हेवारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
यह काम राजनांदगांव के ठेकेदार मुकेश तिवारी द्वारा कराया जा रहा था। घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग सतर्क रहते तो यह दुर्घटना टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
