ऋतिक रोशन ने ‘इक्कीस’ के ट्रेलर की तारीफ की

परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण की भूमिका निभा रहे हैं।

देश के लिए शहीद होने वाले सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र विजेता रहे अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों की नजरों में आ चुका है। इस ट्रेलर को देखकर ऋतिक रोशन भी काफी प्रभावित नजर आए।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऋतिक ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य नंदा, एक्ट्रेस सिमर भाटिया और पूरी कास्ट-क्रू की जमकर तारीफ की। ऋतिक ने लिखा कि मुझे इक्कीस का ट्रेलर बहुत पसंद आया! अगस्त्य मैन, तुमने मुझे तुम्हारे लिए चीयर करने पर मजबूर कर दिया। तुम्हारी इंटेंसिटी और वल्नरेबिलिटी पसंद आई। तुममें वो बात है।

Next Post

केरल की एकमात्र आदिवासी पंचायत इदामालक्कुडी में 1,803 मतदाता, 41 उम्मीदवार

Fri Dec 5 , 2025
तिरुवनंतपुरम, 05 दिसंबर (वार्ता) केरल के इडुक्की जिले में स्थित केरल की एकमात्र अनुसूचित जनजाति ग्राम पंचायत इदामालक्कुडी में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में 1,803 मतदाता और 41 उम्मीदवार भाग लेंगे। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त हुई। परिसीमन के बाद, इदामलक्कुडी में अब 14 वार्ड हैं, जिनमें नया […]

You May Like