केरल की एकमात्र आदिवासी पंचायत इदामालक्कुडी में 1,803 मतदाता, 41 उम्मीदवार

तिरुवनंतपुरम, 05 दिसंबर (वार्ता) केरल के इडुक्की जिले में स्थित केरल की एकमात्र अनुसूचित जनजाति ग्राम पंचायत इदामालक्कुडी में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में 1,803 मतदाता और 41 उम्मीदवार भाग लेंगे। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त हुई।
परिसीमन के बाद, इदामलक्कुडी में अब 14 वार्ड हैं, जिनमें नया जोड़ा गया कवकक्कुडी वार्ड भी शामिल है और ये सभी अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। कुल मतदाताओं में से 893 महिलाएं और 910 पुरुष हैं।
इस वर्ष के चुनाव में 20 महिला और 21 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं। सात वार्ड, मीनकुथिकुडी, नूरादिकुडी, परप्पायारकुडी, थेक्के इदालिप्पाराकुडी, सोसाइटीकुडी, अंबालाप्पादिकुडी और कावक्कट्टुकुडी, महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
14 मतदान केंद्रों पर 56 मतदान अधिकारियों की एक टीम तैनात की जाएगी। 2010 में मुन्नार ग्राम पंचायत के एक वार्ड से अलग होकर एक अलग पंचायत के रूप में इसका गठन किया गया। इदामलक्कुडी में चुनावों में मतदान सामग्री ले जाने वाली मतदान टीमों के लिए हमेशा जंगलों से होकर लंबी और कठिन यात्राएं करनी पड़ती हैं।
मौसम संबंधी चुनौतियों के मद्देनजर, चुनाव आयोग बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सात क्षेत्रीय सहायकों की नियुक्ति करेगा। मतदान केंद्रों पर अस्थायी बाड़ लगाई जाएगी और वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया टीम सुरक्षित एवं सुचारू मतदान प्रक्रिया बनाए रखने में सहायता करेगी।

Next Post

रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाई

Fri Dec 5 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like