‘भारत’ ‘झुकेगा’ ‘नहीं’: ‘ट्रंप’ के ‘टैरिफ’ पर ‘पीएम मोदी’ का ‘दो टूक’ ‘जवाब’, ‘कहा’- ‘देश’ के ‘किसानों’ का ‘हित’ ‘सबसे’ ‘ऊपर’

‘अमेरिकी’ ‘दबाव’ के ‘आगे’ ‘नहीं’ ‘झुके’ ‘प्रधानमंत्री’, ‘बोले’- ‘मुझे’ ‘बड़ी’ ‘कीमत’ ‘चुकानी’ ‘होगी’, ‘मैं’ ‘इसके’ ‘लिए’ ‘तैयार’ ‘हूं’!

 

नई दिल्ली, 07 अगस्त 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा, भले ही इसके लिए उसे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। ट्रंप ने यह धमकी इसलिए दी थी, क्योंकि भारत अभी भी रूस से तेल खरीद रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वे किसी भी कीमत पर देश के राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि उन्हें ‘बड़ी कीमत चुकानी होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।’ उनका यह बयान वैश्विक मंच पर भारत की एक मजबूत और स्वतंत्र विदेश नीति का संकेत देता है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी नीति का निर्धारण अपने लोगों के कल्याण को ध्यान में रखकर करेगा, न कि किसी बाहरी दबाव में।

Next Post

'ट्रंप' के 'टैरिफ' 'बम' का 'शेयर बाजार' पर 'असर': 'सेंसेक्स' '265' और 'निफ्टी' '70' 'अंक' 'टूटा'

Thu Aug 7 , 2025
‘अमेरिकी’ ‘टैरिफ’ की ‘धमकी’ का ‘बाजार’ पर ‘नकारात्मक’ ‘प्रभाव’, ‘अंतरराष्ट्रीय’ ‘बाजारों’ में ‘भी’ ‘अनिश्चितता’, क्या ‘बदलेगी’ ‘नीति’ की ‘दिशा’? मुंबई, 07 अगस्त 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी का असर आज घरेलू शेयर बाजारों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस खबर के बाद […]

You May Like