सिलेंडर महंगा कर सरकार ने आम आदमी की पीड़ा बढ़ाई

भोपाल। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपया की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महँगाई का चाबुक चलाया है। भोपाल में अब सिलेंडर की क़ीमत 858.50 रुपये हो जाएगी।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्ज़ियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महँगा है।

अलग अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महँगाई के कारण लोग कर्ज़ के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का ख़र्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महँगाई में राहत देने का कोई क़दम उठाना चाहिए था।

लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महँगा करके आम आदमी की पीड़ा का मज़ाक उड़ाया है।

जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई क़ीमतें वापस लेनी चाहिए।

मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूँ कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी।

वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुँचा दिये। यह पूरी तरह से जन विरोधी क़दम है।

Next Post

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एमटीएच अस्पताल में निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर

Mon Apr 7 , 2025
9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को मिलेगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सुरक्षा कवच इंदौर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गंभीर गर्भाशय (सर्वाइकल) कैंसर की रोकथाम हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। सोमवार से शासकीय एमटीएच अस्पताल में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क […]

You May Like