इंदौर: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस साल बारिश में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 11 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है. उक्त कार्य के लिए एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक ने पीथमपुर का दौरा किया. साथ ही धार कलेक्टर के उपस्थिति में कल एसईजेड के निर्यात भवन सभागार में उद्योगपतियों के साथ रखी है.
एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति द्वारा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया. दौरे में प्रजापति ने प्रस्तावित वृक्षारोपण , प्रचलित सिविल, इलेक्ट्रीकल, इन्फ्रास्ट्रख्र एवं मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा की। साथ ही दौरे में ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा कि उस स्थान पर वृक्षारोपण किया जा सके. प्रजापति ने अधिकारियों से कहा कि नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने इस साल बारिश में 11 लाख पौधे लगने का लक्ष्य दिया गया है. पौधरोपण के संबंध में कलेक्टर धार की मौजूदगी में उद्योगपतियों के साथ सोमवार शाम 5 बजे निर्यात भवन, एसईझेड़ सभागार में बैठक करने के आदेश अधिकारियों को दिए.
प्रजापति द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लान्ट का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने अधिकारियों को वॉटर ट्रीटमेंट प्लान्ट की सफाई करने एवं समय-समय पर प्लान्ट का मेंटेनेंस हेतु निर्देश दिए. इस दौरान पीथमपुर सेक्टर-7 में जल प्रदाय व्यवस्था और पानी टंकी निर्माण कार्य का मुआयना किया गया. प्रजापति ने दौरे में वाल्वो आयशर कंपनी के इंजन डिवीजन का अवलोकन किया गया. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि आदर्श श्रीवास्तव द्वारा बारिश में 15000 पौधे लगाए जाने का आश्वासन दिया.
