ताप्ती सरोवर का जल शुद्ध हो इसके लिए जलमार्ग की हो साफ सफाई

मुलताई। पवित्र नगरी में स्थित मां ताप्ती सरोवर में जल आपूर्ति करने वाले जलमार्ग में गंदगी बहुतायत में है। ताप्ती जलमार्ग की सफाई कराने के लिए ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला रामा उबनारे ने प्रेषित ज्ञापत में बताया कि पवित्र नगरी मुलताई माँ ताप्ती का उद्गम स्थल है। मां ताप्ती सरोवर नगर के मध्य में स्थित है,जो कि सूर्यपुत्री माँ ताप्ती के नाम से प्रसिद्ध है। उक्त सरोवर में नगर, देश विदेश से श्रद्धालु गण आते है और मॉ ताप्ती सरोवर में श्रद्धा की डुबकी लगाकर ताप्ती जल का आचमन करते है और पुण्य प्राप्त करते हैं। पुराणों में भी माँ ताप्ती का एक विशेष महत्व है,जो पुराणों में भी उल्लेखित है एवं सभी का आस्था का केंद्र है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा तहसील मुलताई को पवित्र नगरी का दर्जा माँ ताप्ती के कारण ही मिला है और उक्त पवित्र सरोवर में नगर के ताप्ती वार्ड, पटेल वार्ड का गंदा पानी नालो के माध्यम से पवित्र सरोवर के शुद्ध जल में शामिल होता है और इस जल श्रद्धालु गण आचमन करते है। सफाई करवाकर शासन प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की है।जिससे ताप्ती सरोवर में स्नान कर आचमन करने वाले श्रद्धालुओं को मॉ ताप्ती का शुद्ध जल प्राप्त हो सके।

Next Post

निजी वाहनों के देवीधाम तक जाने से रार, टैक्सियों के पहिये थमे

Wed Apr 2 , 2025
रेहटी। रोक लगाए जाने के बाद भी जब निजी वाहन मंदिर रोड़ पर जाने लगे तो विरोध जताते हुए टैक्सी यूनियन ने टैक्सियों को बंद कर दिया, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ड्राइवरों का कहना है कि चैत्र नवरात्र से पहले बैठक में […]

You May Like