ग्वालियर: कोरोना योद्धा डॉ अतिबल सिंह यादव की नगर निगम में अधीक्षण यंत्री के पद पर संविदा नियुक्ति की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास के अपर आयुक्त कैलाश वानखेड़े ने आयुक्त नगर निगम को इस बाबत पत्र लिखा है।
डॉ अतिबल सिंह यादव ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने कोरोना से मरने वाली 4800 शव अपनी उपस्थित में जलाये. 1400 शव खुद उठा कर रखे . उल्लेखनीय है कि डॉ यादव तीसरी बार संविदा नियुक्ति के पद पर आए हैं।