छिंदवाड़ा: तामिया और पातालकोट की सुंदर वादियों में 24 मई से शुरू हुई तेलुगु फिल्म भार्गवी की शूटिंग 16 जून को पूरी होने जा रही है। निर्देशक जी अशोक और वाई.एस. श्रीनिवास वर्मा के नेतृत्व में बन रही इस फिल्म की शूटिंग में उमर गुल ख़ान का अहम योगदान रहा, जो मध्यप्रदेश में पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस 25 दिवसीय शूटिंग में तामिया, पातालकोट, पाटन गांव, काजरा जैसे लोकेशनों को दिखाया गया है।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सहयोग से फिल्म यूनिट को सुरक्षा, परमिशन और सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान स्थानीय लोगों को अभिनय, होटल, ट्रेवल्स, केटरिंग आदि क्षेत्रों में रोजगार भी मिला। इससे पहले उमर गुल ख़ान तपिंच कोलेरू और सरपंच साहब जैसी परियोजनाएं तामिया में ला चुके हैं। आने वाले समय में तामिया को अंतरराष्ट्रीय फिल्म लोकेशन के रूप में विकसित करने की योजना है।
