मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ श्रेणी में शामिल हो गयी है।
भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गयी यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती हुई अंतिम 15 फिल्मों में जगह बनाने में सफल रही है।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस बैनर के तहत बनी ‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। फिल्म में विशाल जेठवा, ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। इसका प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी काफी प्रशंसा हुई थी।
करण जौहर ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे यकीन नहीं है कि मैं यह व्यक्त कर पाऊंगा कि मैं ‘होमबाउंड’ की इस यात्रा से कितना गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। हमारे इतने सारे सपनों को सच करने के लिए नीरज घेवान को धन्यवाद।”
नीरज घेवान ने भी इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘होमबाउंड’ को पूरी दुनिया से जो प्यार मिला है, वही फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उनके अनुसार, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उन अनगिनत युवाओं की कहानी है जो व्यवस्था और समाज की जटिलताओं से जूझते हुए अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।
फिल्म की कहानी बचपन के दो दोस्तों शोएब और चंदन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन व्यवस्था और सामाजिक पूर्वाग्रहों का सामना करने को मजबूर होते हैं। यह फिल्म दोस्ती, कर्तव्य और युवाओं के सामने आने वाले सामाजिक दबावों के विषयों को संवेदनशीलता के साथ तलाशती है।
