आरसीबी ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर बड़ा दांव लगाया और जैकब डफी को बेस प्राइस पर खरीदा। अगले साल के आईपीएल में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार की हो सकती है।
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रणनीति के साथ खिलाड़ियों पर निवेश कर अपनी टीम को संतुलित और अनुभवी बनाया। टीम ने घरेलू खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर के आने से मध्य क्रम और बल्लेबाजी की गहराई दोनों मजबूत हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज और बॉलिंग ऑलराउंडर मंगेश यादव पर भी आरसीबी ने अच्छी बोली लगाई, जिससे टीम के गेंदबाजी विभाग में और मजबूती आई।
