‘खुद को विनर मानो, नतीजे अपने आप आएंगे’, रणजी के टॉप स्कोरर अमन

 रणजी के टॉप स्कोरर अमन मोखाड़े ने मानसिक मजबूती, निरंतरता और विदर्भ की सफलता पर खास बातचीत में कई राज खोले। यहां पढ़ें अमन मोखाड़े के साथ नवभारत की खास बातचीत।

विदर्भ क्रिकेट को इस सत्र में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा मजबूती और निरंतरता दी है, वह नाम है अमन मोखाड़े। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 577 रन बनाकर वह विदर्भ के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा 206 रन (3 अर्धशतक) बनाकर उन्होंने खुद को टीम के भरोसेमंद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया है।

मोहल्ले में तीसरी कक्षा के दौरान टेनिस बॉल से शुरू हुआ सफर आज रणजी में अपना जलवा बिखेर रहा है। टॉप ऑर्डर में उतरने की जिम्मेदारी को अमन पूरी गंभीरता से निभाते हैं। ‘नवभारत’ ने अमन से बात की और जाना कि वह कैसे अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। उनका सबसे बड़ा विश्वास है मानसिक मजबूती। वे कहते हैं ‘खुद को चैम्पियन समझो, नतीजे अपने आप आएंगे।’

Next Post

ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के खिलाफ दायर आरोपपत्र में मादक आतंकवाद नेटवर्क का खुलासा किया

Thu Dec 18 , 2025
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुबई में रह रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर जसमीत सिंह हकीमजादा के खिलाफ दायर आरोप पत्र में एक कथित मादक आतंकवाद नेटवर्क का खुलासा किया है, जो हेरोइन की तस्करी और उससे होने वाली कमाई को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन […]

You May Like