नयी दिल्ली, (वार्ता) मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत फिल्म ‘वृषभ’ का आधिकारिक ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया।
नंदा किशोर लिखित एवं निर्देशित इस फिल्म में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता मोहनलाल एक योद्धा की भूमिका में नजर आएंगे।
ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी दो दुनियाओं और समयसीमाओं में फैली हुई है, जो एक ऐतिहासिक साम्राज्य की भव्यता से लेकर आधुनिक युग की तीव्रता को दर्शाती है। फिल्म प्रेम, बलिदान और नियति की एक सशक्त यात्रा को दर्शाती है। इसमें मोहनलाल एक योद्धा और एक धनी व्यवसायी दोनों की भूमिका निभा रहे हैं, जो पुनर्जन्म के विषय का संकेत देता है। इस फिल्म में समरजीत लंकेश भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
यह फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कॉनेक्ट मीडिया द्वारा अभिषेक एस व्यास स्टूडियो के सहयोग से बनी है और इसका ट्रेलर आशीर्वाद स्टूडियो ने उनके यूट्यूब चैनल पर साझा किया।
इससे पहले, निर्माताओं ने फिल्म का एक टीज़र जारी किया था जिसकी शुरुआत एक भव्य राज्य के दृश्य से होती है जहां एक बच्चे का जन्म होता है, जिसके बाद मोहनलाल का किरदार अकेले युद्ध मैदान पर नियंत्रण स्थापित कर लेता है। टीज़र की समाप्ति आधुनिक युग में हुई जिसमें मोहनलाल सोते हुए और समरजीत लंकेश विचारों में खोए नजर आ रहे हैं, जो पुनर्जन्म और चिरस्थायी प्रेम की कहानी बताता है।
फिल्म की टैगलाइन है, “पुनर्जन्म प्रेम। एक ऐसा प्रेम जो मृत्यु को भी मात दे देता है।” यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
‘वृषभ’ का ट्रेलर जारी, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
