नयी दिल्ली, 30 मई (वार्ता) युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं द्वारा लगातार सेना का अपमान करने के खिलाफ शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि भाजपा सेना के बहादुर जवानों का अपमान करने वाले अपने बड़बोले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो युवा कांग्रेस भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ संगठन के कार्यालय रायसीना रोड से प्रदर्शन शुरु किया लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती तथा जबरदस्त बैरिकेटिंग के कारण गुस्साए प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं दिया गया। उनका कहना था कि कार्यकर्ता आगे बढ रहे थे कि तब दिल्ली पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि सेना के खिलाफ ताजा बयान भाजपा विधायक रणबीर पठानिया का है जो उन्होंने ऊधमपुर में दिया है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पठानियां का पुतला जलाया है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भाजपा विधायक रणबीर पठानिया का बयान, सेना का सीधा अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में सेना को अपमानित करने की जैसी होड़ लग गई है। पहले यह काम विजय शाह ने किया, फिर देवड़ा और अब पठानिया सेना को अपमानित करने का काम कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने इस मौके पर कहा कि आज भाजपा नेताओं और उनके विधायकों का फैशन बन गया है कि सेना के खिलाफ कौन ज्यादा अपमानजक बयानबाजी कर सकता है। इस तरह की बयानबाजी करने वाले भाजपा के ये नेता देश के असली गद्दार हैं इसलिए उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाना चाहिए और उन पर देश द्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
