पीएसजी ने पेनल्टी शूटआउट में फ्लेमेंगो को हराकर जीता फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब

दोहा (कतर) 18 दिसंबर (वार्ता) पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने फ्लेमेंगो को शूटआउट में हराकर फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम किया। यह पीएसजी की इस वर्ष की छठी ट्रॉफी है।

अल रेयान में अहमद बिन अली स्टेडियम में बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में पेरिस सेंट-जर्मेन ने फ्लेमेंगो के साथ हुए मुकाबले में अतिरिक्त समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद शुरु हुए पेनल्टी शूटआउट में पीएसजी ने फ्लेमेंगो को 2-1 से हराकर फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत लिया। यह इस साल उनकी छठी बड़ी ट्रॉफी जीती। इससे पहले उन्होंने लीग 1, कूप डी फ्रांस, ट्रॉफी डेस चैंपियंस, यूईएफए चैंपियंस लीग और यूईएफए सुपर कप के खिताब जीते है।

पीएसजी के लिए पहला गोल ख्विचा क्वारत्सखेलिया ने 38वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई। ब्रेक के बाद फ्लेमेंगो ने जवाबी हमला करते हुए जोर्जिन्हो ने 62वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर कोपा लिबर्टाडोरेस चैंपियंस को बराबरी पर ला दिया।

इस दौरान दोनों ने मौके बनाये लेकिन वे गोल करने में विफल रहे। पीएसजी सामान्य समय के आखिर में गोल के करीब पहुंचा, लेकिन फ्लेमेंगो के गोलकीपर ऑगस्टिन रॉसी ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दिये गये अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायी। फिर शूटआउट में पीएसजी ने फ्लेमेंगो पर 2-1 से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया।

 

 

 

Next Post

शूटिंग लीग ऑफ इंडिया के पहले सीजन में उत्तर प्रदेश फ्रेंचाइजी की यूपी प्रोमेथियंस शामिल

Thu Dec 18 , 2025
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (वार्ता) शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) ने गुरुवार को अगले वर्ष 16 से 26 फरवरी तक चलने वाले अपने पहले सीजन के लिए उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी यूपी प्रोमेथियंस को लीग में शामिल करने की घोषणा की। आज यहां इस अवसर पर लीग में यूपी प्रोमेथियंस […]

You May Like