विकास के दावों की खुल रही पोल
मझौली (जबलपुर): जबलपुर रोड स्थित सुहजनी तिराहे पर लगातार गंदी नाली का पानी रोड़ पर बह रहा है,जिससे आमजन को गंदगी से होकर गुजरना पड रहा है तो वही जबलपुर रोड पर नाली के ऊपर अतिक्रमण कर नाली को बंद कर दिया गया है। जिससे लगातार गंदी नाली का पानी रोड़ पर बह रहा है। मेन रोड के ऊपर खडी कर गाड़ी धुलाई सेंटर संचालित किये जा रहे हैं जिससे रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
जिसके चलते आवागमन कर रहे राहगीरों को पानी की बोछारे पड रही है वावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वार्ड क्रमांक 12 सफाई व्यवस्था देख रहे कर्मचारी सफाई व्यवस्था देख रहे सुरेन्द्र झारिया से जब बात गईं की तो उनका कहना था नाली के ऊपर अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया,अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
