रायसेन:रायसेन जिला विकास समिति गठित की गई है। इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राममोहन बघेल को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर उनके समर्थकों ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा द्वारा अध्यक्ष शर्मा ने नवनियुक्त जिला विकास समिति के सदस्य राम मोहन बघेल को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, सुरेंद्र बघेल, मुकेश धाकड़, बृजेश जाट, ऋषि राज सिंह बघेल,सहित बघेल समाज जन प्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञात हो कि जिला विकास समिति के नवनियुक्त सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार का क्रम लगातार जारी है जिला विकास समिति एक महत्वपूर्ण समिति है जो की संपूर्ण जिले के विकास की दिशा में कार्य करेगी।
