युवक की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

रतलाम, 26 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई युवक देवीलाल की हत्या के मामले के मामले में करिया और देबू नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करिया की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। कुछ दिनों पूर्व करिया के एक परिचित ने उसे इस संबंध में जानकारी दी थी, इसके बाद आरोपी ने देवीलाल को मारने की योजना बनाई। मृतक और आरोपी भी आपस में दोस्त थे। घटना के दिन आरोपी मृतक को शराब पीने के लिए साथ ले गए और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने मृतक का मोबाइल फोन उस व्यक्ति के घर के पास फेंक दिया जिसने आरोपी को अवैध संबंध के बारे में जानकारी दी थी ताकि पुलिस की शंका के घेरे में वह आ जाए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।

Next Post

गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में राकेश कुमार अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Sun Jan 26 , 2025
श्योपुर, 26 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान के राकेश कुमार योगी ई-कर्मी 76वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को नई दिल्ली में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री योगी को गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं […]

You May Like