केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन जारी 

भोपाल। केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका में प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है. बच्चों के प्रवेश के लिए आयु 3 से 6 वर्ष की गई है. प्रवेश को नियंत्रित करने वाले सभी दिशा-निर्देशों के स्थान पर, शैक्षणिक सत्र 2023-24 और उसके बाद से केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को विनियमित करने के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नियमानुसार सभी कक्षाओं के लिए बच्चों की आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी. बालवाटिका 1, 2 और 3 में प्रवेश के लिए आयु क्रमशः 3 से 4 वर्ष 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी। आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च तक सुनिश्चित की गई है। केवी में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं में सीटो के खाली होने पर आगामी तिथियों 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी. केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को नियंत्रित करने वाले सभी दिशा-निर्देशों के स्थान पर, शैक्षणिक सत्र 2023-24 और उसके बाद से केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को विनियमित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसे केवी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

Next Post

आइफा डिजिटल अवॉर्ड्स में अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत’ रहा दबदबा

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर, (वार्ता) पिंकसिटी जयपुर में 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। आईफा अवॉर्ड 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस बार का आईफा राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया […]

You May Like

मनोरंजन