कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के कहने पर 40 हजार की रिश्वत लेते सेल्समैन पकड़ाया

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

 

सिवनी नवभारत।

सिवनी. जबलपुर लोकायुक्त ने आपूर्ति कार्यालय में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सेल्स मैन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर आवेदक से 73 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। मामला 40 हजार रुपए पर फाइनल हुआ था। लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि आवेदक संतराम कन्नौजिया की पत्नी सीमा कालीरात में आदर्श स्व-सहायता समूह चलाती हैं। धान खरीदी केन्द्र एवं राशन की दुकान संचालित करती हैं। सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने इसका निरीक्षण किया था और कमी पाई थी। राशन की दुकान में कमी पूर्ति करने एवं धान खरीदी में पचास पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से 73 हजार रुपए की राशि रिश्वत के रूप में मांग की गई थी। इनके कहने पर सेल्स मैन कैलाश सनोडिया को 40 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं सेल्समैन कैलाश सनोडि

Next Post

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर महापौर ने ली बैठक 

Fri Feb 28 , 2025
छिंदवाड़ा। आज नगर निगम सभाकक्ष में नगर निगम महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निगम के सभापति, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिधि उपस्थित हुए। बैठक में 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित होने वाले […]

You May Like