जिंदल स्टेनलेस ने एम1एक्सचेंज की 9.62 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई जिंदल स्टेनलेस स्टीलवे लिमिटेड के साथ मिलकर ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) प्लेटफॉर्म एम1एक्सचेंज में 9.62 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि इस रणनीतिक निवेश से भारत में डिजिटल आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस सौदे में प्राथमिक पूंजी निवेश और मौजूदा शेयरधारकों से द्वितीयक खरीद शामिल थी। इस निवेश के माध्यम से एम1एक्सचेंज एमएसएमई और कॉरपोरेट्स को कार्यशील पूंजी तक तेज और आसान पहुंच प्रदान करेगा। इससे आपूर्ति श्रृंखला के लिए आवश्यक तरलता बढ़ेगी और विक्रेताओं एवं ग्राहकों को किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

इस साझेदारी से जिंदल स्टेनलेस को अपने वित्तपोषण कार्यों के डिजिटलीकरण, भुगतान प्रक्रियाओं के सरलीकरण और संपूर्ण कार्यशील पूंजी चक्र को कम करने में सहायता मिलेगी, जिससे परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी।

जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “हम मानते हैं कि समय पर और किफायती वित्तपोषण तक पहुंच व्यापार विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। इस निवेश से न केवल हमारे चैनल भागीदारों को सशक्त किया जाएगा बल्कि जिंदल स्टेनलेस की बैलेंस शीट को भी मजबूती मिलेगी। यह हमारे समावेशी आर्थिक विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है।”

कंपनी के ईडी और सीएफओ अनुराग मंत्री ने कहा, “एम1एक्सचेंज की डिजिटल वित्तपोषण पेशकश और जिंदल स्टेनलेस का व्यापक नेटवर्क पारंपरिक वित्तपोषण प्रक्रिया में बदलाव लाएगा और एमएसएमई सहित वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लिए किफायती ऋण उपलब्ध कराएगा।”

एम1एक्सचेंज के प्रमोटर और निदेशक संदीप मोहिंद्रू ने इस सौदे को मील का पत्थर करार देते हुए कहा, “यह रणनीतिक साझेदारी जिंदल स्टेनलेस के आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को कार्यशील पूंजी समाधानों तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।”

Next Post

विप्रो को ब्रिटेन के बीमा करोबारी समूह फीनिक्स से 50 करोड़ पौंड का ठेका

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, 26 मार्च (वार्ता) विप्रो लिमिटेड को पेंशन को एवं दीर्घकालिक बचत का करोबार करने वाले ब्रिटेन के दिग्गज कंपनी समूह- फीनिक्स से 50 करोड़ पौंड का एक 10-वर्षीय अनुबंध प्राप्त हुआ है। कंपनी ने बुधवार को […]

You May Like

मनोरंजन