चंदला: शासकीय महाविद्यालय चंदला में 1 से 3 नवम्बर तक प्राचार्य नफीस अहमद के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। 1 नवम्बर को प्राचार्य अहमद ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश 70 वर्षों में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, और हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर विकास में योगदान देना चाहिए।
इस दिन मध्यप्रदेश पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई। 3 नवम्बर को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गौरव दीक्षित, वरिष्ठ व्याख्याता महेश त्रिवेदी सहित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत और मध्यप्रदेश गान गाया गया। संचालन डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान और आभार प्रदर्शन डॉ. अमरदीप सोनी ने किया। कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थी और एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
