विद्युत मंडल की गंभीर लापरवाही

एक किसान झुलसा, हाथ काटना पड़ा

देपालपुर: क्षेत्र के पास स्थित गांव कुनगारा में विद्युत मंडल की घोर लापरवाही का एक भयानक मामला सामने आया है. गांव में 11 केवी हाई वोल्टेज करंट की लाइन के तार जमीन से करीब सात फीट ऊंचे हैं, जिसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी लापरवाही का शिकार हुए किसान तेजकरण सांखला, जो खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे. अचानक हाई वोल्टेज तारों से संपर्क में आने के कारण वे करंट की चपेट में आ गए और 60′ तक झुलस गए.

तेजकरण का इलाज इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां अब तक तीन बार ऑपरेशन हो चुका है और दुर्भाग्यवश एक हाथ काटना पड़ा. यह हादसा न केवल उनकी शारीरिक स्थिति के लिए गंभीर है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी बुरी तरह प्रभावित कर गया है. ग्रामीणों के अनुसार, इस खतरे की शिकायत पहले भी विद्युत विभाग से की गई थी. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हादसे के बाद भी विभाग की निष्कि्रयता बनी हुई है.

मुआवजे की मांग
गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों ने मांग की है कि घायल किसान को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, विद्युत विभाग को गांव में पहुंचकर सभी तारों की जांच कर जरूरी मरम्मत कार्य तुरंत करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हादसे विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा होते हैं. यह आवश्यक है कि विभाग अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से ले और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करे.

Next Post

बाउंडओवर व्यक्तियों को दी सख्त हिदायत, करवाई परेड

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की कार्रवाई इंदौर: होली एवं रंगपंचमी जैसे उत्सवों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से खजराना पुलिस द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बाउंडओवर की गई थी, यह कार्रवाई उन व्यक्तियों पर […]

You May Like

मनोरंजन