16वें वित्त आयोग की तैयारियों की करें समीक्षा:देवड़ा

भोपाल, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मंत्रालय में आगामी 5 एवं 6 मार्च को प्रस्तावित 16वें वित्त आयोग के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

श्री देवड़ा को वित्त विभाग के अधिकारियों ने आयोग के दौरे की तैयारी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि बेहतर तैयारी करें, जिससे वित्त आयोग के समक्ष अपनी बात रखकर हम ज्यादा से ज्यादा बजट प्राप्त कर सकें।

प्रस्तावित 16वें 5 सदस्यीय वित्त आयोग का दल आगामी 5 मार्च से भोपाल दौरे पर रहेगा। वित्त आयोग अभी तक 15 राज्यों को दौरा कर चुका है।

प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी ने बताया कि विभाग ने पिछले एक माह में 16वें वित्त आयोग के आने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने श्री देवड़ा को बताया कि वित्त विभाग के सभी अधिकारी को मिनिट-टू-मिनिट की जिम्मदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से समन्वय बनाकर प्रेंजेन्टेशन की तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर सचिव वित्त लोकेश कुमार जाटव, संचालक बजट सुश्री तन्वी सुन्द्रियाल सहित वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

सरस्वती शिशु मंदिर में युवा दिवस हुआ प्रारंभ विद्यालय परिवार सहित विद्यार्थियो ने किया सामूहिक,सूर्यनमस्कार

Mon Jan 13 , 2025
पानसेमल/बड़वानी   पानसेमल। विद्या भारती मालवा प्रान्त के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर पानसेमल में स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन से विद्यालय में प्रतिदिन सूर्यनमस्कार होगा।इसका समापन दिनांक 23 जनवरी 2025 सुभाष चंद्र बोस जयंती के पर होगा।युवा दिवस के इस अवसर पर विद्यालय में अयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ ध्रुव […]

You May Like