वाशिंगटन, 30 जुलाई (वार्ता) अमेरिका में लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारी रहीं सुज़ैन मोनारेज़ महत्वपूर्ण विभाग रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की नयी निदेशक होंगी। गौरतलब है कि सीडीसी में हाल के महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी और नेतृत्व संबधी अनिश्चितता देखी गयी है।
अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को इस पद के लिये उनके नाम को मंजूरी प्रदान की।
सुश्री मोनारेज़ को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीडीसी निदेशक पद के लिए नामित किया था। इससे पहले राष्ट्रपति ने इस पद के लिये अपनी पहली पसंद फ्लोरिडा के चिकित्सक और पूर्व कांग्रेसी डेव वेल्डन के नाम को वापस ले लिया था क्योंकि उनके पास पद पर आसीन होने की मंजूरी के लिए आवश्यक वोट नहीं थे।
इस बीच कांग्रेस के ऊपरी सदन ने पार्टी लाइन के अनुसार 51-47 के मत से सुश्री मोनारेज़ के नामांकन को मंज़ूरी दे दी है।
नए सीडीसी निदेशक की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब एजेंसी काफी मुश्किलों का सामना कर रही है और इसके वित्त पोषण एवं कार्यबल में भी भारी कटौती की गई है।
