भोपाल, परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य गुण आयतन प्रणेता पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज सासंग मंगलवारा में विराजमान है।
मंगलवारा पंचायत कमेटी के स्वागत अध्यक्ष एवं दिगंबर में जैन महासभा के अध्यक्ष संजय जैन मुंगावली ने बताया की
भोपाल मंगलवारा में मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज के निर्देश अनुसार प्रमाणिक जैन पाठशाला का शुभारंभ किया जाएगा इस हेतु प्रमाणिक पाठशाला कलश की का सौभाग्य ऋषभ जैन अंजलि पेठा परिवार को मिला मंगलवारा जैन समाज के अध्यक्ष आदित्य जैन मनिया मंत्री विजय जैन सुनील सिंघाई डॉक्टर अनुराग महेंद्र जैन मनोज मन्नू राकेश नायक सहित समस्त समाज जनों ने उन्हें बधाइयां दी।