पंचांग 24 अप्रैल 2025:-
रा.मि. 04 संवत् 2082 वैशाख कृष्ण एकादशी गुरूवासरे दिन 9/55, शतभिषा नक्षत्रे प्रात: 6/35 तदुपरि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे रातअंत 5/25, ब्रह्म योगे दिन 12/18, बालव करणे सू.उ. 5/36 सू.अ. 6/24, चन्द्रचार कुम्भ रात 11/43 से मीन, पर्व- वरूथिनी एकादशी व्रत, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.
———————————————————
आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 24 अप्रैल 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी. पद का लाभ प्राप्त होगा. व्यवसायिक मामलों में स्थिति सामान्य अच्छी रहेगी. धार्मिक कार्यो में संलग्नतो रहेगी. वर्ष के अन्त में शत्रु से कष्ट होगा. चिन्ता व्यर्थ के कारण विवाद एवं व्यय से बचने का प्रयास करें.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पद का लाभ प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शत्रु पक्ष से कष्ट होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को निजी पुरूषार्थ का लाभ प्राप्त होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखकर कार्य करें. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को संतोष रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शक्ति सामथ्र्य के अनुसार कार्य करना हितकर रहेगा.
———————————————————
आज का भविष्य- गुरूवार 24 अप्रैल 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार, चंचल तथा व्यवहारकुशल होगा, जन्म स्थान से दूर रहकर अपना भाग्योदय करेगा, माता पिता का भक्त होगा, दूर दराज की यात्रा अधिक पसंद करेगा, तेजस्वी और निडर होगा. सर्विस करना पसंद करेगा.
———————————————————
मेष- उच्च अध्ययन में अच्छी सफलता के योग हैं, व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी, नौकरी सम्बन्धी प्रयासों में सफलता, राजकीय सहयोग बनेगा.
वृषभ- कार्यस्थल पर विवाद की संभावना, सत्संग से मानसिक प्रसन्नता एवं शांति रहेगी,अचानक कोई सुखद एवं लाभदायक सूचना मिलेगी, प्रवास का योग प्रबल है.
मिथुन- कानूनी मामले सुलझेंगे, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, अचानक लाभहो सकता है, शारीरिक शिथिलता दूर होगी.
कर्क- समयके साथ तौर तरीके में बदलाव कर लें, मेलजोल बढ़ेगा, व्यवसायिक कामकाज की अधिकता रह सकती है, मनोरंजन के साधन बनेंगे.
सिंह- परिचितों को जानबूझकर नाराज न करें, आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें, कार्य की अधिकता से मानसिक पीड़ा होगी, शत्रु वर्ग पराजित होगा.
कन्या- ले देकर कार्य कराने की योजना सफल रहेगी, संतान के कारण भावनात्मक कष्ट होगा, नवीन योजनाओं का विकास होगा, मनोरंजक यात्रा हो सकती है.
तुला- लोग दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, विवादास्पद मामले सुलझेंगे, भौतिक सुख सुविधाओं की वृद्धि होगी, महिला जाति की सलाह लेना उपयोगी सिद्ध होगा.
वृश्चिक- नया घर खरीदने का मन बनेगा, साहसिक प्रयत्न से अभीष्ट कार्यो की प्राप्ति होगी, बने बनाये कार्यो में व्यवधान आ सकता है, नवीन कार्यो की रूपरेखा बनेगी.
धनु- युवाओं को बेहतर सफलता मिलेगी, आकस्मिक खर्च होगा, कामकाज पूरा होगा, नये कार्य बनने का योग है.
मकर- समय पर सोचे कार्य बनने का योग है, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मनोरंजन आदि में व्यय होगा, मानसिक संतोष बना रहेगा.
कुम्भ- विशेष श्रम एवं प्रयास से कार्य में सामान्य सफलता मिलेगी, विवादों को न बढ़ायें, प्रतिष्ठा मिलेगी, अनावश्यक व्ययभार बढ़ सकता है.
मीन- नई जिम्मेदारी आने से चिंतित हो सकते हैं, नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा, शोध कार्य में शुभ समाचार मिलेगा, सुखशांति बनी रहेगी.
———————————————————
व्यापार भविष्य-
वैशाख कृष्ण एकादशी को शतभिषा/पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से रूई, कपास, सूत, वस्त्र, सन् मैथी के भाव में सामान्य घट-बढ़ रहेगी, मोठ, मसूर बाजरा, मक्का, मॅूगफली, गुड़ तेल, घी, के भाव में तेजी रहेगी, भाग्यांक 2563 है.
———————————————————
