दरभंगा 07 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा ने आज बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में बने 210 शैय्या वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
श्री नड्डा ने शनिवार को यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समर्पित करता हूं। आपने आशीर्वाद दिया श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री और मैं दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बना, यह ताकत आपके पास है। आपने हमें मौका दिया, हमने 60000 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया। हम नीति निर्धारक हैं लेकिन फैसला करने वाले मालिक आप हैं। पहले इलाज के लिए आपको राज्य के बाहर जाना पड़ता था। वर्ष 2014 में हमारी सरकार आई अब यहीं इलाज होता है। अब नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी हो इन सब का इलाज दरभंगा में ही किया जाएगा। गंभीर बीमारी के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। अब डीएमसीएच एवं दरभंगा में एम्स बन जाने से जल्द ही इलाज हो जाएगा।”
श्री नड्डा ने कहा कि 190 करोड रुपए का ऑप्थोमोलॉजी डिपार्मेंट को खड़ा किया गया है, जहां 1000 से ज्यादा कार्निया का ट्रांसप्लांट हुआ है। आज अत्याधुनिक चक्षु चिकित्सा सुविधा के दृष्टिकोण से आईजीआईएमएस को खड़ा किया जा रहा है, उसका भी शुभारंभ किया है। आंखों के इलाज के लिए अब किसी भी व्यक्ति को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, उसका इलाज पटना में ही हो जाएगा। पटना में आई बैंक की स्थापना की गई है और अब दरभंगा में प्रधानमंत्री द्वारा एम्स बनवाया जा रहा है। अब दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, पटना, बक्सर और भागलपुर में विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में वर्ष 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 731 मेडिकल कॉलेज है। 157 जिला में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है, बिहार भी कभी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से पूर्णिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, बक्सर, मधुबनी और जमुई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला गया है। आज बिहार में 35 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। पहले मेडिकल में यूजीसी की सीट 51 हजार थी, जो अब बढ़कर एक लाख 12 हजार 112 हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 75000 और सीटें बढ़ाने को कहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में चिकित्सा की एवं पीजी पढ़ाई के लिए सीटें बढ़ाई गई। पूर्णिया, सारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, सिवान, बक्सर, जमुई, में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है।आज आयुष्मान भारत योजना से 12 करोड़ 74 लाख परिवार अच्छादित हो रहे हैं, जो गरीब तबके और रोजमर्रा के काम करने वाले गरीब लोग हैं, जिन्हें हर वर्ष पांच लाख रुपए के इलाज की सुविधा मिल रही है। अब तक इस पर 836 लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि आज बिहार में हर जगह राष्ट्रीय राजमार्ग और नदी पर पुल दिख रहे हैं। बिहार को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज वह बीमारू राज्य नहीं है बल्कि अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। यह सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है। इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर लगाए गए हैं। अब दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अब अपने आप में एक अग्रणी मेडिकल कॉलेज के रूप में उभर कर आएगा यह मुझे पूरा विश्वास है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है यानी 24 घंटे गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म रहेगा ताकि हमारे चिकित्सक सर्वाधिक सुविधा में अत्याधुनिक चिकित्सा पर काम कर सकें और मरीज को आत्धुनिक चिकित्सा का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को इसका बेहतर उपयोग करने और इसे सफल चिकित्सा केंद्र बनाने हेतु आह्वान किया और कहा आप इस तोहफा का सदुपयोग कीजिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह 210 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 150 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया गया है, जो बिहार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इससे समूचे मिथिलांचल के इलाके का लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लगातार इस क्षेत्र के विकास का कार्य लगातार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सात विभाग हैं, जो काम करेंगे जिससे दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लोगों को यह चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह 210 बेड का छह तल्ला भवन है। इसमें न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोलॉजी थेरेपी सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी। आज दरभंगा एवं मिथिलांचल की जनता को यह सौगात मिली है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री नड्डा ने एम्स निर्माण के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दरभंगा के शोभन मे एम्स बनने जा रहा है, जिसे सभी नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
इस अवसर पर मंत्री हरी सहनी, मदन सहनी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, संजय कुमार झा, धर्मशिला गुप्ता, अशोक कुमार यादव, विधायक संजय सरावगी, विनय कुमार चौधरी, जीवेश मिश्रा, मुरारी मोहन झा, रामचंद्र साह, मिश्री लाल यादव, विधान परिषद के सदस्य तरुण कुमार,जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, डीएमसीएच के अधीक्षक आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राजीव रौशन जिलाधिकारी दरभंगा और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लगातार सक्रिय रह कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायें।